दिल्ली को पूर्ण राज्य पर मोदी ने झूठ बोला, उपवास के सिवाय कोई रास्ता नहीं: केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गैर-न्यायोचित तरीके से हस्तक्षेप किए बिना काम करने दे और दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा लगाना बंद कर दे. इसको लेकर सारे संभव विकल्प आजमाए गए लेकिन उसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मामले में लोगों से झूठ बोला है. इस मुद्दे पर दिल्ली के लोग अब और अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा, ये झूठा बहाना है कि देश की राजधानी होने की वजह से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता ये बहाना अब नहीं चलेगा. क्योंकि दिल्ली के लोग पूरे एनडीएमसी एरिया का कंट्रोल केंद्र सरकार को देने के लिए तैयार हैं, लेकिन बाकी दिल्ली जहां एक चुनी हुई सरकार है, उसे केंद्र सरकार के अधीन नहीं छोड़ा जा सकता.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गैर-न्यायोचित तरीके से हस्तक्षेप किए बिना काम करने दे और दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा लगाना बंद कर दे. इसको लेकर सारे संभव विकल्प आजमाए गए लेकिन उसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार साल में मोदी सरकार आदेश पारित करके दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनती गई. दिल्ली के लोगों के साथ केंद्र सरकार का यह धोखा अब जनता की अदालत में है जो लोकतंत्र की सबसे बड़ी अदालत है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, सीसीटीवी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक आदि  दिल्लीवालों के हर काम में अड़चनें लगाईं. हमने हर कोशिश की और इनके सामने गिड़गिड़ाए, धरना किया. कोर्ट भी गए लेकिन कोई रास्ता नहीं बचा तो उपवास कर रहे हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के मुद्दे पर बीजेपी के रुख का पर्दाफाश हो गया है, क्योंकि उसने दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के अपने दशकों पुराने वादे से पलटी मार ली है. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के मामले में बीजेपी के मौजूदा विरोध से स्पष्ट है कि 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी जी ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला था. दिल्ली की जनता उनके इस झूठ का जवाब देगी.

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मामले पर बीजेपी को उसका वादा याद दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जी लोकसभा में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बिल लेकर आए थे. देश के गृह मंत्री के तौर पर आडवाणी जी ने अगस्त 2003 में दिल्ली को पूर्ण राज्य देने वाला बिल लोकसभा में पेश किया था. दिग्गज कांग्रेस नेता प्रणब दा की अगुवाई वाली होम अफेयर्स की पार्लियामेंट्री कमेटी ने दिसंबर 2003 में इस बिल का समर्थन किया था लेकिन इस बिल को आखिरकार आगे नहीं बढ़ने दिया गया. क्या ये सिर्फ दिल्ली के लोगों की भावनाओं से खेलने के लिए किया गया? दिल्ली के लोगों के साथ ये अन्याय क्यों?

Advertisement

दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए इसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है, इस तर्क को खारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा, हां, दिल्ली, भारत की राजधानी है. इसलिए केंद्र को पूरे एनडीएमसी एरिया को अपने कंट्रोल में रखना चाहिए लेकिन बाकी दिल्ली जिसकी अपनी चुनी हुए एक सरकार है, उसे पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन कैसे रखा जा सकता है. ऐसा अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement