दिल्लीः केमिकल भरे ड्रम में विस्फोट, एक शख्स की मौत दूसरा 90 फीसदी झुलसा

राजधानी दिल्ली के उत्तर नगर इलाके में एक घर में कैमिकल विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स 90 प्रतिशत झुलस गया है. आनन-फानन में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कैमिकल विस्फोट घर में रखे हुए एक ड्रम के अंदर हुआ है.

Advertisement

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

राजधानी दिल्ली के उत्तर नगर इलाके में एक घर में कैमिकल विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स 90 प्रतिशत झुलस गया है. आनन-फानन में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कैमिकल विस्फोट घर में रखे हुए एक ड्रम के अंदर हुआ है.

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान साहिल (24) के रूप में की गयी है और गंभीर रूप से घायल की पहचान मृतक के बड़े भाई तालिब (29) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों अपने पिता अलाउद्दीन के कारखाने में ही कार्यरत थे, जहां सोफा सेट और अन्य फर्नीचर बनाया जाता है . रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से केमिकल फोम युक्त ड्रम फट गया, जिसके बाद कारखाने में आग लग गयी.

Advertisement

दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 10.14 बजे फोन आया और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘एक धमाका हुआ.... हमने उसमें से दो लोगों को बाहर निकाला. वह 90 फीसदी से अधिक जल चुके हैं और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग पर 10.55 बजे तक काबू पा लिया गया.’’

पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 288 और 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement