Delhi BMW Case: गगनप्रीत कौर को जमानत, तिहाड़ से निकली तो चेहरे दुपट्टा से ढका

दिल्ली के धौला कुआं बीएमडब्ल्यू हादसा मामले में गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई की. पुलिस ने दलील दी कि घायल को नर्सिंग होम ले जाया गया, जबकि पास में स्पेशियलिटी अस्पताल मौजूद थे. गगनप्रीत के वकील ने बताया कि उन्होंने तुरंत घायल पति को अस्पताल पहुंचाया और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया.

Advertisement
गगनप्रीत तिहाड़ जेल से रिहा. (File Photo: ITG) गगनप्रीत तिहाड़ जेल से रिहा. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

दिल्ली के धौला कुआं बीएमडब्ल्यू हादसा मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की दो जमानतें पेश करने की शर्त पर राहत दी है. साथ ही गगनप्रीत को अपना पासपोर्ट अदालत में जमा कराना होगा. शनिवार शाम करीब 9:20 बजे गगनप्रीत तिहाड़ जेल से रिहा हुईं. बाहर आते ही परिवारवालों ने उनका चेहरा दुपट्टे से ढककर ले गए. यह मामला हादसे के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब अगली सुनवाई में मामले की आगे की कार्यवाही में तय होगी.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के धौला कुआं बीएमडब्ल्यू हादसा मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार, 25 सितंबर को आरोपी गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया. सुनवाई के दौरान अदालत ने घटना से जुड़े CCTV फुटेज भी देखे. दिल्ली पुलिस ने दलील दी कि हादसे के समय घायल व्यक्ति को न्यू लाइफ नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां गंभीर बीमारियों और हादसों में तुरंत और उचित इलाज संभव नहीं था. पुलिस ने बताया कि हादसे के पास कई स्पेशियलिटी अस्पताल मौजूद थे, लेकिन घायल को वहां नहीं ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली BMW हादसा: आरोपी गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक बढ़ी, जमानत याचिका खारिज

वहीं, गगनप्रीत के वकील ने अदालत में कहा कि गगनप्रीत ने घायल अपने पति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उन्होंने पीसीआर को भी कॉल की थी, जिसका रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिया गया. वकील ने कोर्ट को बताया कि गगनप्रीत ने सुप्रीम कोर्ट की दी गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हर घायल की मदद करने पर आरोप लगाए जाएं, तो कोई भी मदद करने की हिम्मत नहीं करेगा.

Advertisement

घटना के विवरण के अनुसार, आरोपी महिला तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू चला रही थी, जब गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नवजोत सिंह की बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक पहले डिवाइडर और फिर बस से भिड़ गई, जिससे नवजोत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में पुलिस ने बीएमडब्ल्यू जब्त कर ली.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अनमोल बाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement