दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने लगाई सेंध

दिल्ली बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई है. पाकिस्तानी हैकर्स ने एक बार फिर दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट को निशाना बनाया है. वहीं गीदड़भभकी भरे मैसेज के साथ हैकर्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक दिल्ली बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 AM IST

  • हैकर्स ने दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट को बनाया निशाना
  • हैक कर लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद, दी गीदड़भभकी

दिल्ली बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई है. पाकिस्तानी हैकर्स ने एक बार फिर दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट को निशाना बनाया है. हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करते हुए 27 फरवरी का जिक्र किया है.

वहीं गीदड़भभकी भरे मैसेज के साथ हैकर्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है. वेबसाइट हैक होने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोग स्क्रीनशोट्स शेयर कर रहे हैं और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

कई लोगों ने वेबसाइट की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए हैं. हालांकि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात वेबसाइट ठीक खुल गई.

पहले भी हो चुकी है हैक

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हो चुकी है. पीएम मोदी ने मई में जब दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी तो उस दौरान भी दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर ली गई थी. हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करके पूरा मेन्यू बदल दिया था. मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement