दिल्ली: पानी की किल्लत पर धरने पर बैठे BJP नेता, केजरीवाल सरकार की बढ़ी मुसीबतें

लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों में लगी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ निशाना साधने में लगी हुई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हो रही भारतीय जनता पार्टी ने पानी की किल्लत पर धरना शुरू कर दिया है.

Advertisement
पानी की किल्लत पर धरने पर बैठे BJP नेता पानी की किल्लत पर धरने पर बैठे BJP नेता

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों में लगी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ निशाना साधने में लगी हुई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हो रही भारतीय जनता पार्टी ने पानी की किल्लत पर धरना शुरू कर दिया है.

राज्यसभा सांसद विजय गोयल, बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा, दिल्ली बीजेपी महासचिव रविन्द्र गुप्ता और दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष जय प्रकाश दिल्ली जाल बोर्ड के सीईओ निखिल कुमार के ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. दिल्ली में कई इलाकों में पानी की जबरदस्त किल्लत है जिसको लेकर लगातार बीजेपी के नेता केजरीवाल सरकार पर दबाव बना रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार शाम 5 बजे विजय गोयल दिल्ली जल बोर्ड के निखिल कुमार से मिलने पहुंचे. इसके बाद बीजेपी नेताओं की काफी देर तक निखिल कुमार से पानी के मुद्दे पर बहस हुई. उसके कुछ देर बाद सभी नेता उनके दफ्तर में ही धरने पर बैठ गए.

नेताओं के धरने पर बैठने के बाद जल बोर्ड ने मुख्यालय के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं और किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. बीजेपी नेताओं की मांग है कि गंदे पानी के समाधान के लिए जल्द ही टास्क फ़ोर्स बनाई जाए और लोगों की पानी की सारी शिकायतें वेबसाइट पर डाली जाएं.

इसके अलावा उनकी मांग है कि जहां पानी नहीं आ रहा या गंदा पानी आ रहा है उनके बिल माफ किए जाएं और टैंकर माफिया के खिलाफ एक्शन लिया जाए. बीजेपी ने समर एक्शन प्लान जारी करने और झुग्गी झोपड़ी में घर-घर पानी के कनेक्शन लगाने की मांग की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement