दिल्ली: बीजेपी ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन, कैग रिपोर्ट पेश किए जाने की मांग की

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मांग की. इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विज्ञापनों के खर्चों को लेकर सवाल उठाये गए हैं, साथ फिजूलखर्ची का भी खुलासा हुआ है.

Advertisement
विधानसभा के पास बीजेपी का विरोध प्रदर्शन विधानसभा के पास बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

सबा नाज़ / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मांग की. इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विज्ञापनों के खर्चों को लेकर सवाल उठाये गए हैं, साथ फिजूलखर्ची का भी खुलासा हुआ है.

बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक 'सरकर ने जनता के पैसों को अपनी पब्लिसिटी पर उड़ाया है और अब ये बात साफ हो चुकी है.' विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट सरकार के पास है फिर भी विधानसभा में नहीं रखी है, इसका मतलब साफ है कि सरकार अपनी गड़बड़ियों को छुपाना चाहती है.

Advertisement

विधानसभा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को आगे जाने से रोक दिया. इतना ही पुलिस ने उन पर पानी की बौछार भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement