मंत्री का इस्तीफा मांगने केजरीवाल के घर पहुंचे मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के घर पर सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर हल्ला बोला. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार के सीनियर मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला कारोबार में शामिल होने के सबूत सामने आए हैं और इनकम टैक्स विभाग की तरफ से उन्हें दो बार नोटिस भी दिया जा चुका है.

Advertisement
मनोज तिवारी का हल्ला बोल मनोज तिवारी का हल्ला बोल

कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बीजेपी कार्यकर्ताओं के लाव लश्कर के साथ जा पहुंचे. लेकिन बिन बुलाए मेहमानों के साथ जो होता है, वही मनोज तिवारी के साथ हुआ. पुलिस ने केजरीवाल के घर के दरवाजे पर पहुंचने से पहले ही बैरिकेट लगाकर तिवारी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया, साथ ही चेतावनी भी दे दी कि अगर जबरदस्ती आगे जाने की कोशिश की, तो ठंड में वाटर कैनन से पानी की बौछार से रोक दिया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के घर पर सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर हल्ला बोला. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार के सीनियर मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला कारोबार में शामिल होने के सबूत सामने आए हैं और इनकम टैक्स विभाग की तरफ से उन्हें दो बार नोटिस भी दिया जा चुका है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक अब ये साफ है कि सत्येंद्र जैन ने हवाला के जरिए पैसा इधर उधर किया है, साथ ही इनकम टैक्स में भी अपनी आमदनी छुपायी है.

तिवारी ने आरोप लगाया कि दूसरों को बेईमान बताने वाली पार्टी की अब कलई खुल गई है, ऐसे में केजरीवाल अपने मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें, नहीं तो वो इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग करेंगे. वहीं बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने मंत्रियों को ईमानदारी का तमगा देते हैं, लेकिन अब सत्येंद्र जैन के मामले में हुए खुलासे के बाद साफ है कि इनके मंत्री कितने ईमानदार हैं और उनके भ्रष्टाचार मुक्त होने के दावे कितने खरे हैं. केजरीवाल के घर की तरफ जा रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही दो स्तरों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया, यहां बीजेपी के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को जमकर कोसा.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement