मनोज तिवारी ने अपनी ही पार्टी के MP को भेजा नोटिस, लेकिन क्यों?

आरोप है कि दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में रन फॉर यूनिट के कार्यक्रम के दौरान रमेश बिधूड़ी और उनके सहयोगियों ने दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पधाधिकारी चंदन सिंह के साथ मारपीट की थी.

Advertisement
रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी (फोटो-Twitter/@BJP4Delhi) रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी (फोटो-Twitter/@BJP4Delhi)

रोहित मिश्रा / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दक्षिण दिल्ली से अपने ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बिधूड़ी को 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

आरोप है कि 31 अक्टूबर को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में रन फॉर यूनिट के कार्यक्रम के दौरान रमेश बिधूड़ी और उनके सहयोगियों ने दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पधाधिकारी चंदन सिंह के साथ मारपीट की थी. इस कार्यक्रम की शुरुआत में ही बीजेपी के दो गुटों में आपस में मारपीट हुई जिसमें देवली से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदन चौधरी के साथ दो लोगों ने मारपीट की. इसके बाद इस लड़ाई का वीडियो सामने आया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबकि गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात कर दी थी. अमित शाह से मुलाकात के बाद ही मनोज तिवारी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

मामला चूंकि सांसद से जुड़ा था, इसलिए मनोज तिवारी ने पार्टी आलाकमान को इसकी पूरी जानकारी दी. पार्टी आलाकमान की हरी झंडी के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली बीजेपी के ऑफिस पंत मार्ग पर सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई और उसके बाद संसद रमेश बिधूड़ी को  कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

बता दें कि पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अपने कथित रुख को रमेश बिधूड़ी पहले भी चर्चा में रहे हैं. कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर एक अखबार की क्लिपिंग शेयर की जा रही थी जिसमें रमेश बिधूड़ी का यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ विवादित बयान छपा था. बाद में वायरल टेस्ट में यह क्लिपिंग फर्जी पाई गई. इस मुद्दे को लेकर रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई भी पेश की थी.

Advertisement

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement