Delhi : सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले कार्यकर्ताओं को BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मानित

30 मार्च को बीजेपी के युवा मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर हंगामा किया था. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ की घटना हुई थी.

Advertisement
जमानत मिलने के बाद बीजेपी ने किया सम्मानित जमानत मिलने के बाद बीजेपी ने किया सम्मानित

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • पुलिस ने आठ लोगों को किया था गिरफ्तार
  • जमानत पर छूटे हैं आरोपी

दिल्ली में बीजेपी ने शुक्रवार को अपने उन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जिनको सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया है. बीजेपी कार्यकर्ता कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे हैं. हाईकोर्ट ने उन्हें यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि मामले में आरोपों की उचित जांच के लिए न्यायिक हिरासत में रखा जाना ठीक नहीं.

Advertisement

सत्र कोर्ट ने नामंजूर कर  दी थी जमानत

इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 8 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि यह शांतिपूर्वक विरोध करने के मौलिक अधिकार से कहीं ज्यादा है. इस टिप्पणी के साथ ही कोर्ट ने चंद्रकांत भारद्वाज, नवीन कुमार, नीरज दीक्षित, सनी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार तिवारी, राजू कुमार सिंह और बबलू कुमार को राहत देने से इनकार कर दिया.

30 मार्च को किया था हंगामा-तोड़फोड़

30 मार्च को बीजेपी के युवा मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इसी दौरान केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ की घटना हुई थी.हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं. इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई थी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. 

Advertisement

200 कार्यकताओं ने किया था हंगामा

घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी थी कि बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. उन्होंने बताया कि ये प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था. उपद्रव के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में ले लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement