दिल्ली में छठ पर सियासी बवाल, केजरीवाल सरकार की रोक, BJP बोली- हम करेंगे इंतजाम

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को हल्की चोटें भी आई हैं. मनोज तिवारी, दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ये सभी सीएम केजरीवाल के घर के बाहर जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे. जिसे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया.

Advertisement
छठ पूजा पर राजनीतिक बवाल (फाइल फोटो) छठ पूजा पर राजनीतिक बवाल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • छठ पूजा पर राजनीतिक बवाल
  • कोविड प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली सरकार ने लगाई रोक
  • बीजेपी ने कहा- हम करेंगे पूजा का इंतजाम

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और सार्वजिनक स्थलों पर छठ पूजा किए जाने की मांग की है. मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को हल्की चोटें भी आई हैं. मनोज तिवारी, दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ये सभी सीएम केजरीवाल के घर के बाहर जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे. जिसे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया. बाद में इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अगले 24 घंटे में इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.  

Advertisement

इससे पहले सोमवार को आदेश गुप्ता ने घोषणा की कि त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा और पार्टी शासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी.

दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी ने भी पूर्वांचलियों (दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग) की राय लेने के लिए एक 'रथ यात्रा' शुरू की है और साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर छठ मनाने से लोगों को रोका गया, तो डीडीएमए के आदेश की अवहेलना की जाएगी.

आदेश गुप्ता ने मनोज तिवारी के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘BJP घोषणा करती है कि हम छठ पूजा मनाएंगे और नगर निगम इसकी व्यवस्था करेंगे.’’ गुप्ता ने कहा कि BJP ने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा छठ पूजा पर लगायी गई रोक का मुखर विरोध किया है और तिवारी सहित पार्टी के नेता इस मुद्दे पर पूजा समितियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

गुप्ता ने कहा, ‘‘हम छठ पूजा समितियों के साथ व्यवस्था करेंगे. केवल प्रतीकात्मक रूप से ही नहीं, छठ को भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें BJP कार्यकर्ता व्यवस्थित रूप से सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं.’’

और पढ़ें- Navratri Kanya Pujan Time: जानें नवमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहू्र्त और इसकी विधि

इससे पहले, छठ प्रतिबंध के खिलाफ तिवारी की रथ यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर समारोह की अनुमति नहीं देने का फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है और विपक्ष एक संवेदनशील मुद्दे पर ‘‘गंदी राजनीति’’ कर रहा है.

BJP छठ पूजा को लेकर राजनीति कर रही है: AAP

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने के कदम की सोमवार को आलोचना की और उस पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. AAP ने कहा कि BJP को यह समझना चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर त्योहार मनाने से कोविड-19 फैल सकता है.

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने BJP की दिल्ली इकाई की घोषणा को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस संक्रमण फैले बिना छठ पूजा मनाने के विकल्पों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रही है.

Advertisement

छठ पूजा मनाये जाने पर BJP की दिल्ली इकाई की घोषणा के संबंध में पूछे जाने पर AAP के प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ BJP नेताओं की यही समस्या है. जब भी धर्म के नाम पर राजनीति करने का मौका मिलता है तो वे इससे चूकते नहीं हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार विशेषज्ञों के साथ इस संबंध में चर्चा कर रही है कि लोगों की आस्था को कैसे कायम रखा जाए और उन्हें यह भी लगे कि छठ का त्योहार मनाया जा रहा है और कोरोना वायरस का प्रसार भी नहीं हुआ है.’’
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement