CAA पर BJP सांसद ने बुलाई 360 गांव की महापंचायत, पहुंचे सिर्फ 250 लोग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों को CAA और NRC समझाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में दक्षिणी दिल्ली सांसद ने 360 गांवों को बुलाया था. लेकिन इस महापंचायत में महज 250 लोग ही पहुंचे.

Advertisement
रमेश बिधूड़ी, बीजेपी सांसद (फाइल फोटो-पीटीआई) रमेश बिधूड़ी, बीजेपी सांसद (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

  • लोगों को CAA ओर NRC समझाने के लिए बीजेपी सांसद ने बुलाई थी महापंचायत
  • 360 गांवों को महापंचायत के लिए भेजा था न्योता लेकिन आए महज 265 लोग

दिल्ली के जामिया इलाके में शनिवार को 23वें दिन भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NRC) का विरोध जारी है. वहीं बीजेपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को समझाने के लिए महापंचायत लगा रही है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों को CAA और NRC समझाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में दक्षिणी दिल्ली सांसद ने 360 गांवों को बुलाया था. उन्हें उम्मीद थी की हजारों-हजार की संख्या में लोग जमा होंगे. लेकिन इस महापंचायत में महज 250 लोग ही पहुंचे.

Advertisement

रविवार से CAA पर संपर्क अभियान

बीजेपी, पांच जनवरी से CAA पर जनजागरण अभियान  शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत एक ही दिन में 42 स्थानों पर पार्टी के 42 बड़े नेता घर-घर संपर्क अभियान लांच करेंगे. ऐसे में शनिवार को आयोजित महापंचायत, बीजेपी के लिए एक झटका हो सकता है.   

जाहिर है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह पांच जनवरी को दिल्ली में अभियान की शुरुआत करेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी दिल्ली में रहेंगे. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजियाबाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर, केंद्रीय मंत्री वी सदानंद गौड़ा बंगलुरु, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान के जयपुर में संपर्क अभियान को लांच करेंगी.

CAA हिंसा: मुजफ्फरनगर में पीड़ितों से मिलीं प्रियंका, कहा- पुलिस ने लोगों को बेरहमी से पीटा

Advertisement

CAA पर पीछे नहीं हटेंगे- शाह

राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार को CAA के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी कड़ी मेहनत करेगी और युवाओं व अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाकर उन्हें समझाएगी कि CAA को नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक रूप से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है.

शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी चुनौती दी कि अगर उन्होंने कानून का अध्ययन नहीं किया है, तो उन्हें इसका पता लगाना चाहिए कि इस कानून का क्या मतलब है?

उन्होंने कहा, "राहुल बाबा, अगर आपने CAA कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाएं और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं इतालवी भाषा में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए."

देश के अन्य हिस्सों में भी रविवार को संपर्क अभियान

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद हरियाणा, थावर चंद गहलोत छत्तीसगढ़ के रायपुर, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के हल्द्वानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के जमशेदपुर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुग्राम, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में घर-घर संपर्क अभियान शुरू करेंगे. राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव लक्षद्वीप, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह यूपी के बुलंदशहर, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में घर-घर संपर्क अभियान लांच करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement