दिल्ली: केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे महेश गिरि ने मनाया योग दिवस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने आमरण अनशन पर बैठे बीजेपी सांसद और उनके समर्थकों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक तौर पर योग किया. गिरि का अनशन तीसरे दिन भी जारी है.

Advertisement
अनशन के दौरान महेश गिरि ने मनाया योग दिवस अनशन के दौरान महेश गिरि ने मनाया योग दिवस

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने आमरण अनशन पर बैठे बीजेपी सांसद और उनके समर्थकों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक तौर पर योग किया. गिरि का अनशन तीसरे दिन भी जारी है.

आप और बीजेपी में जुबानी जंग
केजरीवाल के सरकारी आवास से कुछ ही मीटर दूर पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरि के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद और गहरा गया है. केजरीवाल ने एनडीएमसी के अधिकारी एम एम खान की हत्या मामले में गिरि को गिरफ्तार करने की मांग की.

Advertisement

स्वामी का केजरीवाल के साथ जंग पर भी निशाना
गिरि के अनशन को बीजेपी सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी , मनोज तिवारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी साथ मिला. स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी तीखा हमला करते हुए उन पर कांग्रेस से निर्देश लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि जंग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मार्गदर्शन लेते हैं.

केजरीवाल ने की गिरि को गिरफ्तार करने की मांग
अनशन पर बैठे गिरि केजरीवाल से यह मांग कर रहे हैं कि एनडीएमसी अधिकारी की हत्या से उन्हें जोड़े जाने का आरोप लगाने के लिए मांफी मांगें. एक ट्वीट में केजरीवाल ने मांग की थी कि गिरि को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘एम एम खान की हत्या के मामले में गिरि को गिरफ्तार कर पूछताछ की जानी चाहिए. मोदी की पुलिस उन्हें बचा रही है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement