भजनपुराः पीड़ितों के लिए CM केजरीवाल ने 10 तो मनोज तिवारी ने 2-2 लाख का किया ऐलान

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की छत गिरने का दर्दनाक मामला सामने आया है. इस घटना में छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है.  स्थिति का जायजा लेने बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

  • CM केजरीवाल ने मुआवजे का किया है ऐलान
  • छत गिरने की खबर मिलते ही पहुंचे मनोज तिवारी

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की छत गिरने का दर्दनाक मामला सामने आया है. इस घटना में छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कई छात्र घायल भी हैं.इसमें चार छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

Advertisement

वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी मरने वालों को 2-2 लाख और घायलों को 25-25 हजार रुपये सहायता के तौर पर मुहैया कराएगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के भजनपुरा में गिरी कोचिंग सेंटर की छत, 5 छात्रों की मौत, मौके पर NDRF

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को अचानक एक कोचिंग सेंटर की छत गिर जाने से 5 छात्रों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना गोकलपुर भजनपुरा इलाके में हुई. यहां एक कोचिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी अचानक छत गिर गई. इसमें कई छात्र घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया. कोचिंग संचालक भी घायल बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मोदी-शाह की मौत का षड्यंत्र रचने वालों को दिल्ली देगी जवाब: मनोज तिवारी

इस बीच, सूचना है कि सीएम केजरीवाल पहले घायलों से मिलने के जीटीबी अस्पताल जाएंगे और उसके बाद घटनास्थल का दौरा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement