दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की छत गिरने का दर्दनाक मामला सामने आया है. इस घटना में छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कई छात्र घायल भी हैं.इसमें चार छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी मरने वालों को 2-2 लाख और घायलों को 25-25 हजार रुपये सहायता के तौर पर मुहैया कराएगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के भजनपुरा में गिरी कोचिंग सेंटर की छत, 5 छात्रों की मौत, मौके पर NDRF
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को अचानक एक कोचिंग सेंटर की छत गिर जाने से 5 छात्रों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना गोकलपुर भजनपुरा इलाके में हुई. यहां एक कोचिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी अचानक छत गिर गई. इसमें कई छात्र घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया. कोचिंग संचालक भी घायल बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः मोदी-शाह की मौत का षड्यंत्र रचने वालों को दिल्ली देगी जवाब: मनोज तिवारी
इस बीच, सूचना है कि सीएम केजरीवाल पहले घायलों से मिलने के जीटीबी अस्पताल जाएंगे और उसके बाद घटनास्थल का दौरा करेंगे.
aajtak.in