दिल्ली: बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के बावना की एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई है. मंगलवार दोपहर को एच ब्लॉक के 616 नंबर प्लाट पर कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
बवाना फैक्ट्री में आग (फोटो- रामकिंकर सिंह) बवाना फैक्ट्री में आग (फोटो- रामकिंकर सिंह)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

दिल्ली के बावना की एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई है. मंगलवार दोपहर को एच ब्लॉक के 616 नंबर प्लाट पर कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इससे पहले भी दिल्ली के बवाना के इंडस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लगी थी. दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था.

Advertisement

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली AIIMS के परिसर में 17 अगस्त को आग लग गई थी. जिसके कारण प्रशासन ने MBBS काउंसलिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले काउंसलिंग की तारीख 20 और 21 अगस्त तय की गई थी, अब तारीख को आगे बढ़ाकर 26 और  27 अगस्त कर दिया गया है.

इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन को 21 अगस्‍त 2019, शाम 5 बजे तक के लिए री-ओपन कर दिया गया था. एम्स ने आधाकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए  कहा कि "काउंसलिंग (AIIMS-MBBS-2019) के भाग लेने वाले उम्मीदवारों और अभिभावकों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काउंसलिंग की तारीख को "20 और 21 अगस्त से 26 अगस्त और 27, 2019 तक पुनर्निर्धारित किया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement