दिल्ली: बार्बर शॉप में हेयरकट लेने गए शख्स ने लड़के को सिगरेट बाहर पीने को कहा तो 9 बार घोंपी कैंची  

दिल्ली के किशनगढ़ में हेयरकट लेने गए शख्स की सिगरेट पीने को लेकर एक लड़के से कहासुनी हो गई. 38 साल के शख्स ने लड़के से कहा था कि सिगरेट दुकान के बाहर जाकर पी लो, यही बात उसे नागवार गुजरी और उसने कैंची से हमला कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में सिगरेट पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लड़के ने एक शख्स को 9 बार कैंची घोंप दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

पुलिस के मुताबिक, नाई के दुकान के अंदर कथित तौर पर नशे में धुत एक लड़के ने 38 वर्षीय शख्स को कई बार कैंची से हमला कर घायल कर दिया. दरअसल अभय कुमार नाम का शख्स बार्बर की दुकान में बाल कटवान के लिए गया था. उसी समय दुकान के मालिक का बेटा मोहित महलावत (22) पहुंच गया. वह नशे में था और सिगरेट पी रहा था.  

Advertisement

सिगरेट पीने को लेकर हुई थी बहस 

सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभय ने उसे दुकान से बाहर सिगरेट पीने के लिए कहा. बस इतना कहते ही मोहित उसके साथ बहस करने लगा और उसने गुस्से में अपना आपा खो दिया. महलावत ने गुस्से में दुकान में रखी कैंची से अभय कुमार के ऊपर कई बार हमला किया. पुलिस ने बताया कि अभय कुमार के शरीर पर नौ चोटें आई हैं, जिनमें से चार सिर्फ छाती पर ही हैं.  

धारा 307 के तहत केस दर्ज 

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर बताई गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर किशनगढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement