दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को व्यापारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही अपनी घोषणाओं को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, "देश की अर्थव्यस्था बेहद खराब स्थिति में है. मुझे चिंता हो रही है अगर अर्थव्यवस्था जल्द ठीक नही हुई तो अगले साल टैक्स भी नहीं आएगा तो फिर हमने जो इतनी सारी घोषणाएं की हैं, वो कैसे पूरी होंगी!" अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मंदी की चपेट में पूरा देश है और पूरे देश के लोग परेशान हैं. लोगों के रोजगार छिन गए हैं लेकिन दिल्ली वालों को हमारी तमाम योजनाओं की वजह से काफी फायदा हुआ है.
रेड को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्योंकि वो खुद इनकम टैक्स में रह चुके हैं, ऐसे में वह जानते थे कि रेड का मतलब होता था व्यापारियों को डराकर उनसे पैसा लेना. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद व्यापारियों में डर का माहौल नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह खुद वैश्य समाज से आते हैं तो ऐसे में उन्हें व्यापारियों के दुख दर्द का पूरी तरह से अंदाजा है. केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों को पुलिस इनकम टैक्स के साथ-साथ नेताओं से भी डरना पड़ता है क्योंकि अगर कोई नाराज हो गया तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी.
रविवार देर रात दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व्यापारियों से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां उन्होंने मंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने अपनी 5 साल की योजनाएं भी गिनाई जिसमें उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा स्वास्थ्य और पानी के क्षेत्र में इतना काम किया है जितनी पिछली सरकारें मिलकर नहीं कर पाईं.
अंकित यादव