दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर तोड़े जाने पर कहा कि जो समाज संत का मान न करें, वह किसी काम का नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस जगह मंदिर तोड़ी गई है, वहां रविदास जी की वाइब्रेशन है. 12 से 15 करोड़ लोग 5 एकड़ जमीन मांग रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जमीन फौरन मंदिर के लिए दी जानी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या पूरे देश का फॉरेस्ट उसी जगह पर बनेगा क्या.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें 4 एकड़ जमीन दो, हम 100 एकड़ जमीन दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी को देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार डीडीए को बदले में जमीन देगी. अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान सदन में हंगामा मच गया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओपी शर्मा को सदन से बाहर भेज दिया.
बता दें इससे पहले दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने हंगामा किया था. AAP विधायकों ने हंगामा बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के 'उत्पात' शब्द कहने के बाद किया. स्पीकर ने इस शब्द को रिकॉर्ड से हटा दिया है. सदन में विजेंद्र गुप्ता माफी मांगे के नारे लगाए गए.
हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर तोड़े जाने से नाराज दलित समाज के लोग रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन करने के बाद जब तुगलकाबाद पहुंचे तो वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई. लोगों की पत्थरबाजी के जवाब में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद यहां हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि दर्जनों गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई. बुधवार रात हुई हिंसा के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद समेत अब तक 91 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
क्यों शुरू हुआ विवाद?
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 10 अगस्त 2019 को इस मंदिर को गिरा दिया. पिछले लंबे समय से रविदास मंदिर बनाम डीडीए नाम से केस चल रहा था और कोर्ट के फैसले में डीडीए की जीत हासिल हुई थी. कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर को तोड़ा गया, लेकिन इसके साथ ही दलित समुदाय में खासी नाराजगी देखने को मिली. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई जगह विरोध प्रदर्शन दर्ज कराए गए.
मणिदीप शर्मा