दिल्ली: काम पर लौटे एम्स के डॉक्टर, बंगाल में समझौते के बाद फैसला

मंगलवार को दिल्ली में भी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. एम्स के डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. सभी सुविधाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है.

Advertisement
डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में हड़ताल पर थे एम्स के डॉक्टर (फाइल फोटो-ANI) डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में हड़ताल पर थे एम्स के डॉक्टर (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

पश्चिम बंगाल में हड़ताली डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई बातचीत के बाद डॉक्टरों ने यह फैसला लिया. इसका असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में भी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. एम्स के डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. सभी सुविधाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई के बाद हुई हड़ताल का देशभर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने समर्थन किया था और हड़ताल में सड़क पर उतर आए. हालांकि हड़ताल के कारण मरीजों और उनके तिमारदारों को निराश होकर लौटना पड़ा. आपातकालीन सेवाएं हालांकि जारी रहीं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी.

बहरहाल, पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. कोलकाता के NRS अस्पताल के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के बाद स्ट्राइक खत्म करने की घोषणा की. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का कहना है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में सप्ताह भर से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलकारी चिकित्सकों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बाद खत्म हो गई. हड़ताली डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि ने एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कहा, 'मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक सकारात्मक और फलदायी रहने पर हम अपनी हड़ताल वापस लेते हैं. हम समूचे बंगाल के सभी जूनियर डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वे जितनी जल्दी संभव हो सके, काम शुरू कर दें. हमने सरकार को बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर अमल करने के लिए समय देने का फैसला किया है.'

Advertisement

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement