दिल्ली पुलिस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर दिल्ली के आदर्श नगर थाने के एसएचओ एमपी सैनी समेत 5 पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस इस मामले में डिपार्टमेंटल इंक्वायरी करवा रही है.
सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 25 तारीख को दिल्ली पुलिस ने उगाही और आर्म्स एक्ट के एक केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्हीं तीन लोगों में से एक आरोपी की पैरवी करने पीड़ित लड़का थाने आया था. जिसके बाद आरोप है कि थाने में उसके साथ SHO और बाकी स्टाफ ने बुरा व्यवहार किया.
यही नहीं, पीड़ित लड़के का यहां तक आरोप है कि उसे नग्न कर पीटा गया. इस घटना के बाद पीड़ित छात्र ने मानव अधिकार आयोग STSC कमीशन में शिकायत भी दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर कई धाराओं में SHO और बाकी पुलिस स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें इससे पहले भी पुलिस की पिटाई का मामला सामने आया था. मुखर्जी नगर में बुजुर्ग सिख ऑटो चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच कुछ विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि ऑटो चालक बुजुर्ग सिख ने पुलिसकर्मी पर अपने कृपाण से हमला कर दिया, जिसमें उसको चोट भी आई थी. बस फिर क्या था, पुलिस को इकट्ठा होते देर नहीं लगी. पुलिसकर्मियों ने आधे घंटे तक जमकर उस बुजुर्ग सरदार ऑटोवाले की पिटाई कर दी.
अरविंद ओझा