मेट्रो यात्रियों की संख्या घटने पर संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री के निलंबन की मांग की

बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद से ही मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्‍या में लगातार कमी देखने को मिल रही है.

Advertisement
'आप' नेता संजय सिंह 'आप' नेता संजय सिंह

मोनिका गुप्ता / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

मेट्रो राइडरशिप 5 लाख तक कम होने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 'आप' नेता संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अधिकारियों को निलंबित करने की मांग उठाई है. इस मांग को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन भी मिला है. केजरीवाल ने संजय सिंह के ट्विटर पर इस ट्वीट को री-ट्वीट भी किया है.

Advertisement

संजय सिंह ट्वीट कर कहा कि जब दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल बार-बार कह रहे थे किराया बढ़ने से यात्री कम होंगे और मेट्रो घाटे में जाएगी लेकिन तब अफसर शाह पुरी जी ज्ञान बघार रहे थे. उन्होंने कहा कि हरदीप पुरी और किराया बढ़ाने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए.

बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद से ही मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्‍या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 5 लाख लोगों ने रोजाना की यात्रा के लिए मेट्रो का इस्‍तेमाल करना बंद कर दिया है. ये जानकारी आरटीआई के माध्‍यम से मिली.

आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक, आठ महीने पहले दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद से ही मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्‍या में गिरावट आई है. इस साल (2018) मार्च, अप्रैल और मई में पिछले साल (2017) के मार्च, अप्रैल और मई के मुकाबले यात्रियों की संख्‍या में 17 प्रतिशत की गिरावट आई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement