दिल्ली: संसद सत्र के बीच किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ी, 7 मेट्रो स्टेशन अलर्ट पर

मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में किसानों (Farmers) के संसद (Parliament) घेराव के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) के सात मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) को अलर्ट (Alert) पर रखा गया है.

Advertisement
सात मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. (फाइल फोटो) सात मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • किसान आंदोलन के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा
  • दिल्ली मेट्रो के कम से कम 7 स्टेशन अलर्ट पर
  • 22 जुलाई को संसद घेरने का किसानों का ऐलान

मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में किसानों (Farmers) के संसद (Parliament) घेराव के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) के सात मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) को अलर्ट (Alert) पर रखा गया है.

जरूरत पड़ने पर इन मेट्रो स्टेशनों को कभी भी बंद किया जा सकता है. इस संबंध में दिल्ली मेट्रो पुलिस ने डीएमआरसी को एक पत्र लिखा है. जिन मेट्रो स्टेशनों को  अलर्ट पर रखा गया है उनमें, जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और उधोग भवन मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.

Advertisement

इससे पहले रविवार को सिंघु बॉर्डर के पास मंत्रम बैंक्विट हॉल में हुई बैठक में ज्वाइंट सीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे थे. वहीं, किसानों की ओर से बैठक में 9 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. आज तक को मिली मीटिंग की इनसाइड डिटेल्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने मीटिंग में जंतर मंतर पर, संसद के आस पास प्रोटेस्ट करने की इजाजत नहीं दी थी.

इसपर भी क्लिक करें- आज से संसद सत्र, किसान आंदोलन, कोरोना संकट और महंगाई...इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
 
मॉनसून सत्र में किसान संगठन जंतर मंतर पर किसान संसद का आयोजन करना चाहते हैं. किसान नेताओं से दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो फिर से अपनी मांग पर सोचें. दिल्ली पुलिस ने DDMA गाइडलाइंस का हवाला दिया और कहा कि अभी पॉलिटिकल गैदरिंग की इजाजत नहीं है. इसलिए 200 लोगों के प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

Advertisement

बता दें कि आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरु हुआ है. विपक्षी दल सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मिस मैनेजमेंट, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement