दिल्ली: 6वीं कक्षा के छात्र की उंगली कटी, स्कूल पर लापरवाही का आरोप

बता दें कि ओजस अपनी क्लास का कैप्टन भी है. इसके अलावा ओजस ने यूट्यूब पर एक चैनल भी बनाया है. ओजस यूट्यूब पर साइंस से जुड़े प्रोजेक्ट के वीडियो शेयर करता है.

Advertisement
6वीं कक्षा के छात्र की उंगली कटी 6वीं कक्षा के छात्र की उंगली कटी

मोनिका गुप्ता / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

दिल्ली के गोल मार्केट के नजदीक सेंट कोलंबस स्कूल में  6वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ओजस पुंज के दाहिने हाथ की एक उंगली का एक हिस्सा दरवाज़े में फंसकर कट गया. पूरी घटना शुक्रवार 10 अगस्त की है. इसको लेकर छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

छात्र के पिता की 3 मांग -

1. बच्चे के इलाज का पूरा खर्च स्कूल प्रशासन उठाए.

Advertisement

2. लापरवाही बरतने वाली स्कूल की नर्स को हटाया जाए.

3. उंगली कटने की घटना में शामिल एक अन्य स्कूल के बच्चे को स्कूल से हटाया जाए.

क्या है पूरी घटना?

ओजस पुंज की मां उर्वशी पुंज ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल से फोन आया और बताया गया कि बेटे का हाथ कट गया है. कहा गया कि उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन ने उनसे चोट की गंभीरता के बारे में नहीं बताया.

मां ने बताया कि बच्चे को RML अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उंगली का कटा हुआ हिस्सा मांगा तो स्कूल में उंगली के कटे हुए हिस्से को खोजने की कोशिश की जाने लगी. स्कूल प्रशासन द्वारा जब उंगली के कटे हुए हिस्से को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उंगली के उस हिस्से को जोड़ने को असंभव बताया. इसके बाद बच्चे को गंगाराम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

Advertisement

फिलहाल छात्र के माता-पिता अपने वकील के साथ मंगलवार की सुबह स्कूल प्रशासन से मिलने पहुंचे. पूरे मामले में 3 घंटे का इंतजार करने के बाद भी स्कूल प्रशासन दोपहर 12 बजे तक मीडिया से ऑन कैमरा बात करने को तैयार नहीं है. हालांकि स्कूल प्रशासन ने 3 लाइन का अंग्रेजी में एक बयान लिखकर मीडिया को सौंप दिया है.

स्कूल प्रशासन ने अपने बयान में लिखा है कि स्कूल ने पूरे मामले की जांच के लिए 14 अगस्त को सोमवार को 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है. स्कूल प्रशासन जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement