दिल्ली में मकान पर गिरी 5 मंजिला इमारत, बाल-बाल बचीं कई जानें

पास के मकान में रहने वाले लोगों का कहना था कि जब रात में इमारत गिरी तो एक धमाके जैसी आवाज़ आई और चारों तरफ धूल ही धूल फैल गई.

Advertisement
इन्दरपुरी में गिरी इमारत इन्दरपुरी में गिरी इमारत

शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिल्ली में नारायणा के इंद्रपुरी इलाके में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत उसी के पास बने एक मकान पर गिर गई. घटना शुक्रवार  रात तकरीबन 3 बजे की है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और राहत कार्य शुरू कर दिया..

रस्सी से उतारा गया लोगों को
पास के मकान में रहने वाले लोगों का कहना था कि जब रात में इमारत गिरी तो एक धमाके जैसी आवाज़ आई और चारों तरफ धूल ही धूल फैल गई. उन्होंने ये भी बताया कि वो मकान से उतरने में असमर्थ थे और उन्हें रस्सी की मदद से नीचे उतारा गया. निर्माणाधीन इमारत के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

मौके की तस्वीरों से साफ है कि इमारत गिर कर मकान के ऊपर टिकी हुई है. इमारत के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि घटिया निर्माण सामग्री की चलते ये हादसा हुआ.

विधायक विजेंद्र गर्ग का एमसीडी पर आरोप
नारायणा से विधायक विजेंद्र गर्ग ने इस हादसे को एमसीडी की गैर जिम्मेदारी और लापरवाही बताया. साथ ही कहा कि एमसीडी किसी को भी कहीं भी इमारत बनाने की अनुमति दे देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement