दिल्ली: काम से घर लौटते 24 वर्षीय युवक को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

युवक का शव, उसके घर के पास ही एक गली में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला था. पुलिस ने जांच में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें पता चला कि रात के समय हीरा अपनी गली में पहुंचा था. इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया

Advertisement
24 साल का मृतक हीरा (फाइल फोटो) 24 साल का मृतक हीरा (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • 24 साल का युवक हीरा एक दुकान पर करता था काम
  • दुकान से लौटते वक्त घर के पास हुआ हादसा
  • अज्ञात ट्रक चालक की पुलिस कर रही है तलाश

दिल्ली के रन्होला, विकास नगर इलाके में बीती रात एक 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून में लथपथ, उसके घर के पास से मिला है. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को पता चला कि युवक की मौत ट्रक दुर्घटना के चलते हुई है. जिस पर रन्होला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अज्ञात ट्रक व उसके चालक की तलाश कर रही है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम हीरा (24) था और वो विकास नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था और युवक जनकपुरी इलाके में एक दुकान पर काम करता था. जहां बीती रात वो दुकान से घर के लिए लौट रहा था.

पीड़ित परिवार के मुताबिक रात तकरीबन 11 बजे युवक का शव घर के पास ही एक गली में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला. ये शव मृतक के भाई को मिला था. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जांच में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें पता चला कि रात के समय हीरा अपनी गली में पहुंचा था. उसी बीच पीछे से एक ट्रक भी उसी गली से गुजर रहा था.

जिसके आधार पर माना जा रहा है कि उसी ट्रक ने हीरा को कुचल दिया था जिससे हीरा की मौत हो गई. फिलहाल रन्होला थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रक व उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement