Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली निवासियों के लिए बिजली के बिल पर सब्सिडी लेने का आज आखिरी मौका है. अगर आप 15 नवंबर के बाद बिजली के बिल पर छूट चाहते हैं तो आज ही आवेदन कर दीजिए. दिल्ली सरकार द्वारा बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने की तारीख पहले 31 अक्टूबर थी लेकिन वह बढ़ाकर 15 नवंबर 2022 कर दी गई थी. अगर आज आप आवेदन कर देते हैं तो अगले बिल से आपको सब्सिडी मिलने लग जाएगी. इसके लिए आप बिजली विभाग जाकर ऑफलाइन या आनलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. याद रहें अगर आप आवेदन नहीं करते हैं तो सब्सिडी लेने ले चूक जाएंगे.
ऐसे करें अप्लाई:
2015 के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से बिजली पर छूट मिलने लगी थी. तभी से दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक की बिजली फ्री मिल रही थी. लेकिन अब इसमें कुछ शर्तें लागू हो गई हैं अब सब्सिडी सिर्फ उन्हें ही मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे. जानकारी के मुताबिक अबतक 33 लाख ज़्यादा उपभोक्ता बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन कर चुके हैं.
aajtak.in