दिल्ली में घर का सपना होगा पूरा, जून में DDA की बंपर स्कीम

दिल्ली विकास प्राधिकरण की 12,000 फ्लैटों वाली नयी आवासीय योजना जून के मध्य में लॉन्च होगी। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शहरी निकाय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.डीडीए में शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि विवरण पुस्तिका का ढांचा भी तैयार है. और डीडीए जल्द ही साझेदार बैंकों से बात करेगा, जिसके बाद योजना लॉन्च की जाएगी.

Advertisement
डीडीए के ऩए फ्लैट डीडीए के ऩए फ्लैट

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण की 12,000 फ्लैटों वाली नयी आवासीय योजना जून के मध्य में लॉन्च होगी। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शहरी निकाय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.डीडीए में शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि विवरण पुस्तिका का ढांचा भी तैयार है. और डीडीए जल्द ही साझेदार बैंकों से बात करेगा, जिसके बाद योजना लॉन्च की जाएगी.

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. अब हमारी तैयारी भी पूरी है, डीडीए अपनी इस योजना को जून के मध्य में शुरू करेगी. जिसमे अब कुछ समय ही रह गया है उन्होंने कहा कि विवरण पुस्तिका के ढांचे का प्रूफ पढ़ा जा रहा है और इसे जल्द तैयार भी कर लिया जाएगा.

ड्रॉ से नाम हटाने पर 25 और 50 फीसदी राशि जब्त की जाएगी
डीडीए ने गैर गंभीर खरीदारों पर लगाम लगाने और बाजार की अटकलों की जांच करने के लिए इस बार कई स्तरों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था भी की है.डीडीए अधिकारी ने कहा, अगर कोई भावी खरीददार ड्रॉ निकलने की तारीख से पहले अपना आवेदन वापस लेता है तो उसके पंजीकरण शुल्क से कोई राशि काटी नहीं जाएगी. दूसरा कोई खरीददार ड्रॉ तारीख के बाद , मांग पत्र जारी होने से पहले ऐसा करता है तो पंजीकरण शुल्क की 25 फीसदी राशि जब्त की जाएगी.

उन्होंने यर भी कहा अगर मांग पत्र जारी होने के बाद लेकिन 90 दिनों के भीतर फ्लैट लौटाया जाता है तो 50 फीसदी शुल्क जब्त किया जाएगा और इसकी बाद की अवधि के लिए पूरा पंजीकरण शुल्क जब्त किया जाएगा. कुल फ्लैटों में से ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में है. इसमें 2014 में आई योजना के 10,000 खाली फ्लैट जबकि 2,000 अन्य खाली फ्लैट भी शामिल हैं.

LIG श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क एक लाख रुपये होगा, जबकि MIG और HIG के लिए दो लाख रुपये होगा. डीडीए ने आवेदन फॉर्म की बिक्री और योजना से संबंधित लेनदेन के लिए 10 बैंकों से समझोता भी किया है, इसमें एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और केनरा बैंक शामिल हैं.

Advertisement

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि लोग फ्लैट लेने का मन बनाने से पहले उन इलाकों में जाकर फ्लैट भी देख सकते हैं. इस योजना में हमने लॉक इन पीरियड खंड को भी हटा दिया है. क्योंकि हमारा मानना है कि इस वजह से भी खरीददार फ्लैट लौटा देते है और उन तत्वों पर भी निगरानी रखने के लिए है जो बाजार में अफवाहें फैलाते है. पहले यह योजना फरवरी में लॉन्च की जानी थी लेकिन सड़क संपर्क और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसे निर्माण कार्यों के के कारण यह अवधि खिंच गई.

अधिकारी ने कहा, पति और पत्नी दोनों योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन दोनों को फ्लैट आवंटित होने की स्थिति में उनमें से किसी एक को फ्लैट लौटाना पड़ेगा. सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर फ्लैट पिछली आवासीय योजना वाले वन-बेडरूम LIG फ्लैट हैं. और इस बार कोई भी नया फ्लैट नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, करीब 10,000 फ्लैट 2014 डीडीए योजना वाले LIG फ्लैट हैं जो पिछली बार की तरह EWS वर्ग के लिए इस बार ऐसी कोई श्रेणी नहीं है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध होंगे. आवेदन करने से लेकर फ्लैट वापस करने तक अपने मुख्यालय पर खरीददारों की लंबी-लंबी कतारों को घटाने के लिए इस बार योजना ऑनलाइन भी शुरू की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement