Delhi Covid Hospitals Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल रहे लोक नायक हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 50 वेंटिलेटर थे, जिनमें से इस समय सिर्फ एक वेंटिलेटर खाली है.
वहीं, केंद्र सरकार के एम्स ट्रॉमा सेंटर में 71 वेंटिलेटर में से सिर्फ़ 12 ही खाली बचे हैं. इसके अलावा कुछ और बड़े सरकारी अस्पतालों की स्थिति कुछ इस तरह है...
1-बुराड़ी हॉस्पिटल- 1 वेंटिलेटर खाली
2- बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, रोहिणी- 4 वेंटिलेटर खाली
3- बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट- 1 वेंटिलेटर खाली
दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2021 को एक आदेश जारी करके राजधानी के 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में करीब 230 ICU/वेंटिलेटर बढ़ाए थे. जिसके बाद भी इस समय प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स शून्य हो चुके हैं. बता दें कि कुल 26 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है. जबकि कुल 33 प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स की संख्या 0 है.
शून्य वेंटिलेटर वाले प्राइवेट हॉस्पिटल
1. सर गंगा राम हॉस्पिटल
2. अग्रसेन हॉस्पिटल, रोहिणी
3. मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
4. होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला
5. बीएल कपूर हॉस्पिटल राजेंद्र नगर
6. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी
7. फोर्टिस, ओखला,वसंत कुंज और शालीमार बाग (तीनों अस्पताल)
8. मैक्स शालीमार बाग
9. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका
10. आकाश हॉस्पिटल द्वारका
11. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग
12. श्री बालाजी हॉस्पिटल पश्चिम विहार
13. सरोज सुपर स्पेशलिटी
14. इंडियन स्पाइनल सेंटर वसंत कुंज
15. आयुष्मान हॉस्पिटल, द्वारका
16. कालरा हॉस्पिटल, कीर्ति नगर
17. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका
18. मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार
19. नेशनल हार्ट इंस्टीटूट, ईस्ट ऑफ कैलाश
20. प्राइमस हॉस्पिटल चाणक्यपुरी
21. महाराजा अग्रसेन, नरेला
22. मूलचंद हॉस्पिटल लाजपत नगर
23. नवजीवन हॉस्पिटल पीतमपुरा
24. सैनटॉम हॉस्पिटल, पीतमपुरा
दिल्ली में अस्पतालों में ICU की स्थिति
दिल्ली सरकार के बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल में कुल 9 आईसीयू बेड थे, लेकिन इस समय एक भी खाली नहीं है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स की किल्लत जारी है. शून्य ICU बेड्स वाले अस्पताल...
1. श्री बालाजी हॉस्पिटल पश्चिम विहार
2. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग
3. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी
4. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल सरिता विहार
5. फॉर्टिस हॉस्पिटल ओखला,शालीमार बाग और वसंत कुंज
6. कालरा हॉस्पिटल कीर्ति नगर
7. मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग
8. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका
9. नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ईस्ट ऑफ कैलाश
10. श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी
11. होली फैमिली हॉस्पिटल ओखला
12. गोयल हॉस्पिटल कृष्णा नगर
13. मणिपाल हॉस्पिटल द्वारका
14. आकाश हॉस्पिटल द्वारका
15. MGS हॉस्पिटल, पंजाबी बाग
16. संत परमानंद हॉस्पिटल, सिविल लाइंस
17. मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार
18. सर गंगा राम हॉस्पिटल
19. आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारका
20. बत्रा हॉस्पिटल, तुगलकाबाद
21. मालिक रेडिक्स हॉस्पिटल, निर्माण विहार
22. मेट्रो हॉस्पिटल लाजपत नगर
23. धर्मशिला हॉस्पिटल वसुंधरा एनक्लेव
24. प्राइमस हॉस्पिटल, चाणक्यपुरी
25. पार्क हॉस्पिटल, मीरा बाग
26. माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी
27 मूलचंद हॉस्पिटल, लाजपत नगर
28. तीरथ राम हॉस्पिटल, सिविल लाइन्स
29. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल नरेला
30. विकास हॉस्पिटल नजफगढ़
31. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका
5 अप्रैल शाम 5:00 बजे दिल्ली में बेड की स्थिति
वहीं, दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच सरकारी अस्पतालों में बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार फरवरी में कोरोना मुक्त हुए 6 सरकारी अस्पतालों में दोबारा कोरोना का इलाज शुरू होगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 11 सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स और सामान्य बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं
आदेश के मुताबिक इन 11 सरकारी अस्पतालों में 1540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर बेड बढ़ाने के निर्देश जारी हुए हैं. इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है. जिसे अब बढ़ाकर 630 और सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 से बढ़ाकर 2910 करने का निर्देश दिया गया है.
आदेश के मुताबिक तत्काल प्रभाव से इन सरकारी अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए गए हैं....
- लोकनायक हॉस्पिटल
- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
- बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल
- बुराड़ी हॉस्पिटल
- अंबेडकर नगर हॉस्पिटल
-GTB हॉस्पिटल
- दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
- दीप चंद बंधु हॉस्पिटल
- संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल
- आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल
-SRC हॉस्पिटल
इन 11 अस्पतालों में से 6 अस्पताल ऐसे भी हैं, जिन्हें 3 फरवरी 2021 को जारी आदेश में नॉन-कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया था, यानी सुधरते हालतों के मद्देनजर कोरोना मरीज़ों का इलाज यहां बंद कर दिया गया था. हालांकि, एक बार फिर कोरोना के रफ़्तार पकड़ते ही अब इन अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए बेड्स रिज़र्व कर दिए गए हैं.
पंकज जैन