कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे हिंदुस्तान में 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. यह लॉकडाउन मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गया, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घातक कोरोना वायरस से हिंदुस्तान को बचाने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है.
इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. साथ ही कहा कि रोजमर्रा के सामानों की कमी नहीं होने दी जाएगी. लिहाजा जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी. पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही राशन की दुकानों पर भीड़ दिख रही है, लेकिन गृह मंत्रालय का कहना है कि जरूरत के सामानों को लेकर पैनिक करने की जरूरत नहीं है.
आज बुधवार को लॉकडाउन का पहला दिन है. लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग जरूरत का सामान लेने के लिए बाहर निकल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा में भी लोग सुबह-सुबह सब्जी और दूध खरीदने के लिए दुकानों के बाहर मास्क पहनकर लाइन लगाए नजर आए.
इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रख रहे हैं. साथ ही दुकानदार भी इस बात की हिदायत दे रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि जरूरत के सामानों की कोई कमी नहीं है. सब आ रहा है और लोग खरीदकर ले जा रहे हैं. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद दिखे.
कोरोना से जुड़ी पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनिया के 195 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 लाख 22 हजार 652 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 18 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत इटली में देखने को मिली है. यहां कोरोना वायरस से 6 हजार 820 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अरविंद ओझा