दिल्ली में कोरोना के 586 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 586 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के 3416 एक्टिव केस हैं.

Advertisement
दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस (फाइल फोटो) दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • दिल्ली में अब 3416 एक्टिव केस
  • पॉजिटिविटी रेट में भी आई गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 586 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की तादाद भी 4000 से कम हो गई है. दिल्ली में अब कोरोना के 3416 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण चार संक्रमितों की मौत हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 42797 सैंपल टेस्ट किए गए. इनमें से 586 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी अवधि में 1092 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब 1.37 फीसदी पर आ गई है. पिछले 24 घंटों में चार कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के अब 3416 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में चार मौत के साथ ही अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 26076 हो गई है. एक्टिव केस की दर 0.18 फीसदी पर आ गई है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 2361 मरीज हैं.

कोरोना संक्रमण को मात दे चुके मरीजों की तादाद अब 18 लाख 22 हजार 414 पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 42797 सैंपल टेस्ट के साथ ही अब तक टेस्ट किए गए सैंपल का आंकड़ा 3 करोड़ 56 लाख 69 हजार 739 पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की तादाद भी 16154 पहुंच गई है. कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी पर आ गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement