दिल्ली में एम्स का डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित, नहीं थी कोई ट्रैवल हिस्ट्री

दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
ब्रेकिंग ब्रेकिंग

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

  • अब तक दिल्ली के 7 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
  • एम्स के डॉक्टर के संपर्क में आए लोग क्वारनटीन

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में अब एम्स के डॉक्टर भी आने लगे हैं. दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement

कल ही दिल्ली सरकार के एक हॉस्पिटल के दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसमें एक डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा था. वह मरीज के संपर्क में आकर वह संक्रमित हो गया. इसके अलावा एक महिला डॉक्टर, जो दुबई से लौटी थी, वह कोरोना पॉजिटिव मिली. दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बुधवार को ही दिल्ली के ही सरदार पटेल हॉस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसी दिन दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया. वह न तो विदेश गया था और न ही किसी कोरोना मरीज का इलाज कर रहा था. वह अपने भाई के संपर्क में आया था, जो यूनाइटेड किंगडम से लौटा था.

Advertisement

इन सबके पहले दिल्ली के दो मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर पॉजिटिव मिले थे. बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर संक्रमित मिला. इसके बाद उससे इलाज कराने वाले लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया. इससे पहले मौजपुर के मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर पॉजिटिव मिला था. वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement