कोरोना संकट के बीच अब JNU में होगा गीतासार, इससे पहले रामायण पर हुई चर्चा

कोरोना संकट के बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इस संकट से उबरने को लेकर अब भगवद्गीता का पाठ कराने जा रहा है जिसमें अमेरिका के एक प्रोफेसर उसकी महत्ता के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि कोरोना के इस संकट में गीता हमारे लिए अहम क्यों है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

  • 7 को गीता की महत्ता पर प्रो. काक चर्चा करेंगे
  • वेबिनार के जरिेए गीता के संदेशों पर होगी चर्चा
  • रामायण विषय पर हुआ था 2 दिन का सेमिनार
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और संस्थान सब बंद हैं, लेकिन टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ ऑनलाइन कार्यक्रम चल रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वेबिनार के जरिए अब कोरोना संकट के समय भगवद्गीता पर चर्चा की जाएगी.

इससे पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की ओर से 'रामायण से नेतृत्व के सबक' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. 2 और 3 मई को ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ. इसका आयोजन प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला और प्रोफेसर मजहर आसिफ ने किया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

'रामायण से नेतृत्व के सबक' विषय पर एक वेबिनार के बाद, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अब कोरोना संकट के दौरान भगवद्गीता के पाठ पर एक वेबिनार आयोजित कराने जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अमेरिका में पढ़ाते हैं प्रोफेसर काक

जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हए कहा कि अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाष काक के द्वारा हमें 7 मई 2020, गुरुवार को, कोविड-19 संकट के दौरान 'लेसन ऑन द भगवद्गीता' से एक वेबिनार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

काक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, जेएनयू में एक मानद विजिटिंग प्रोफेसर हैं और साइबर स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, आर्कियोएस्ट्रोनॉमी और विज्ञान के इतिहास के क्षेत्र में काम करते हैं और खासा अनुभव भी रखते हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- रघुराम राजन से बातचीत में राहुल ने खड़े किए मोदी सरकार पर ये सवाल

लेखक और प्रोफेसर सुभाष काक 2018 से प्रधानमंत्री के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (PM-STIAC) के सदस्य भी हैं, और उन्हें 2019 में पद्मश्री से नवाजा गया था.

रामायण से जुड़ा सेमिनार

रामायण से जुड़े सेमिनार के बारे में जानकारी देते हुए पिछले महीने वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार ने कहा था, 'राम के बारे में 1946 में महात्मा गांधी ने कहा था कि वह अकेले ही महान हैं. उनसे बड़ा कोई नहीं है. वह निराकार, बेदाग हैं. ऐसा मेरा राम है. वह अकेले ही मेरे भगवान और गुरु हैं. जेएनयू 'रामायण से नेतृत्व के सबक' सेमिनार का आयोजन कर रहा है. आपका स्वागत है.'

इसे भी पढ़ें ---- लॉकडाउन: मजदूरों के टिकट पर घमासान, रेलवे के लेटर में किराया वसूलने का आदेश

जेएनयू की ओर से इन दिनों कई ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले जेएनयू ने कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया था. इस दौरान कोरोना वायरस से चुनौतियों और इसके निवारक उपायों पर चर्चा करने के लिए दुनियाभर से करीब 1000 प्रतिभागियों हिस्सा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement