दिल्ली में 3000 नए कोरोना केस, 60 हजार के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन हजार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

  • दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज
  • दिल्ली में कोरोना से 2 हजार से ज्यादा मौतें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली में तीन हजार नए कोरोना केस के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन हजार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 59746 हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 63 और मरीजों की जान चली गई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2175 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1719 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हुआ है. दिल्ली में अब तक 33013 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो चुका है. वहीं होम आइसोलेशन में फिलहाल 12106 मरीज हैं.

दिल्ली में कितने हुए टेस्ट?

देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल 24558 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 18105 लोगों का टेस्ट किया गया है. किसी भी एक दिन में किए जाने वाले सैम्पल टेस्ट का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब तक दिल्ली में कुल 370014 टेस्ट हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement