कोरोनाः टीकाकरण के दूसरे चरण से पहले दिल्ली में आज होगी पायलट टेस्टिंग

पायलट टेस्टिंग के दौरान पहले से चिन्हित वैक्सीनेशन साइट पर चुने गए फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए बुलाया जाएगा. पायलट टेस्टिंग में आकलन किया जाएगा कि वैक्सीनेशन साइट पर पहले फेज के मुकाबले कितना अतिरिक्त भार पड़ रहा है, और वैक्सीनेशन में कितना समय लग रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को 6 फरवरी से वैक्सीन लगेगी
  • दिल्ली में 3.40 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ रजिस्ट्रेशन
  • दूसरे फेज में टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़कर 183 हुई

देश की राजधानी में दूसरे फेज के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को 6 फरवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी. इस अभियान से पहले आज गुरुवार को दिल्ली में पायलट टेस्टिंग की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में करीब 3.40 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं जिनका को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन हुआ है. 

दिल्ली में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीकाकरण केंद्र की संख्या 81 से बढ़ाकर 183 कर दी गई है. आज गुरुवार को दिल्ली में पायलट टेस्टिंग होगी. पायलट टेस्टिंग के जरिए को-विन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट की जांच की जाएगी.

Advertisement

पायलट टेस्टिंग में लगेगी वैक्सीन
पायलट टेस्टिंग के दौरान पहले से चिन्हित वैक्सीनेशन साइट पर चुने गए फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए बुलाया जाएगा. पायलट टेस्टिंग में आकलन किया जाएगा कि वैक्सीनेशन साइट पर पहले फेज के मुकाबले कितना अतिरिक्त भार पड़ रहा है, और वैक्सीनेशन में कितना समय लग रहा है. दूसरे फेज में मौजूदा मेडिकल स्टाफ ही वैक्सीनेशन के लिए तैनात रहेगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल, पायलट टेस्टिंग एक तरह से ड्राय रन ही होगा, हालांकि इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को असल वैक्सीन ही लगाई जाएगी.

हफ्ते में 6 दिन लगेगी वैक्सीन
साथ ही दूसरे फेज के मद्देनजर अब दिल्ली में अब 6 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण होता था. अब हफ्ते में 6 दिन यानी सोमवार से शनिवार तक वैक्सीनेशन होगा और रविवार को टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 12 दिनों में वैक्सीनेशन को अंजाम दिया गया है. इस दौरान 80 हजार से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement