दिल्ली: कोरोना से 24 घंटे में 118 मौतें, आज से कटेगा 2 हजार का चालान, नोएडा-गुरुग्राम में अलर्ट

देश की राजधानी में हर दिन कोरोना (Corona) के नए आंकड़े बढ़ रहे हैं. हालात ये हैं कि दिल्ली का संक्रमण अब एनसीआर के इलाकों पर भी असर दिखाने लगा है. नोएडा और गुरुग्राम ने बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े दहशत की दस्तक दे रहे हैं. 

Advertisement
Covid-19 Testing at Delhi Border: कोरोना टेस्ट (फोटो-PTI) Covid-19 Testing at Delhi Border: कोरोना टेस्ट (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 118 लोगों की मौत
  • दिल्ली में कोरोना के 6608 नए मामलों की पुष्टि
  • राजधानी के बॉर्डर पर कोविड की रैंडम टेस्टिंग

दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. देश की राजधानी में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े बढ़ रहे हैं. हालात ये हैं कि दिल्ली का संक्रमण अब एनसीआर के इलाकों पर भी असर दिखाने लगा है. नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े दहशत की दस्तक दे रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की तादाद 8 हजार 159 तक पहुंच गई है. शुक्रवार देर रात तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 118 लोगों की मौत हुई जबकि 6608 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा  5.17 लाख से अधिक पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से एनसीआर में भी महामारी के फिर से पांव पसारने की आशंका है.

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में इस वक्त कोरोना के 1400 से अधिक एक्टिव केस हैं. नोएडा में अभी तक कोरोना के 21,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते जानलेवा असर को दिखते हुए इससे बचाव के रास्ते तलाशे जा रहे हैं. वहीं, इलाज के लिए अस्पतालों में आईसीयू और दूसरी सुविधाओं पर काम जारी है. दिल्ली में ना सिर्फ कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, बल्कि कोरोना से मरने वालों की तादाद भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी वजह से दिल्ली के श्मशान घाटों में चिताएं जलाने के लिए वेटिंग चल रही है, तो कब्रिस्तानों में भी यही हाल है.

नियमों की अनदेखी पर आज से 2000 रुपये का जुर्माना
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नियमों में सख्ती बढ़ा दी है. दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी पर आज से दो हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. बता दें कि पहले जुर्माने की रकम पांच सौ रुपये  थी.  मास्क ना लगाना, क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अब 2 हजार रुपये का चालान होगा. बता दें कि पहले जुर्माने की रकम पांच सौ रुपये  थी.

दिल्ली बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग
हरियाणा सरकार ने दिल्ली की सीमा से लगे शहरों में बॉर्डर पर टेस्ट कराने का फैसला किया है. गुरुग्राम में दाखिल हो रहे वाहन चालकों का टोल टैक्स पर कोविड टेस्ट हो रहा है. साइबर सिटी के भीड़ भाड़ वाले इलाकों से लेकर मॉल, सरकारी ऑफिस में रैंडम टेस्टिंग की जाने लगी है. गुरुग्राम में सिर्फ नवंबर में 11,000 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 63 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement


वहीं, कोरोना से जंग लड़ रही मुंबई में भी दिल्ली के नए कोरोना संक्रमण से बचाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेन और हवाई सेवाओं को रोकने की तैयारी कर रही है. मुंबई में बीएमसी ने दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement