कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित होने वाले 'नव संकल्प शिविर' की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इससे पहले सोमवार को पार्टी के गठित पैनल ने हाईकमान के सामने महत्वपूर्ण सुझाव रखे. इनमें पहला- 'वन फैमिली, वन टिकट' पॉलिसी लागू करने का सुझाव दिया है. दूसरा- पार्टी पैनल में एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, ओबीसी और महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का सुझाव शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने पार्टी नेतृत्व को कई अन्य सुझाव दिए हैं इनमें AICC समेत विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों का कार्यकाल तय करने पर भी जोर दिया है. माना जा रहा है कि चिंतन शिविर में इन सुझावों को रखा जा सकता है.
पैनल ने ये सुझाव दिए हैं...
बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस का 13 से 15 मई तक तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, प्रदेश प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी ने इस सेशन के एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए कमेटियों का गठन किया है, जो विभिन्न मसलों पर सुझाव तैयार कर रही हैं.
aajtak.in