कांग्रेस में 'वन फैमिली वन टिकट' का सुझाव, AICC में कार्यकाल तय किया जाए

कांग्रेस के एक पैनल ने सुझाव दिया है कि एक समयबद्ध संविधान कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. इसके अलावा, एक परिवार, एक पॉलिसी लागू करने की बात कही है. यानी कांग्रेस में एक व्यक्ति के पास एक ही जिम्मेदारी होनी चाहिए.

Advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में एक बैठक की. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में एक बैठक की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST
  • उदयपुर में 13 से 15 मई तक होना है चिंतन शिविर
  • AICC-DCC तक कार्यकाल तय करने पर जोर

कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित होने वाले 'नव संकल्प शिविर' की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इससे पहले सोमवार को पार्टी के गठित पैनल ने हाईकमान के सामने महत्वपूर्ण सुझाव रखे. इनमें पहला- 'वन फैमिली, वन टिकट' पॉलिसी लागू करने का सुझाव दिया है. दूसरा- पार्टी पैनल में एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, ओबीसी और महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का सुझाव शामिल है. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने पार्टी नेतृत्व को कई अन्य सुझाव दिए हैं इनमें AICC समेत विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों का कार्यकाल तय करने पर भी जोर दिया है. माना जा रहा है कि चिंतन शिविर में इन सुझावों को रखा जा सकता है.

पैनल ने ये सुझाव दिए हैं...

  • समयबद्ध संविधान की समीक्षा कमेटी गठित की जाए. 
  • कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के अनुमोदन से प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का अपना अलग संविधान हो सकता है. 
  • एक राजनीतिक मामलों की कमेटी (political affairs committee), एक पब्लिक इनसाइट कमेटी (public insight committee) और सार्वजनिक नीति पर तत्काल कमेटी के गठन की जरूरत है. 
  • विभिन्न नागरिक समूहों, सिविल सोसायटी और कर्मचारियों के साथ कोऑर्डिनेट करने के लिए एक कमेटी का भी गठन होना चाहिए. 
  • ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन और CWC में आंतरिक पार्टी चुनावों की निगरानी स्टेक होल्डर्स के साथ की जानी चाहिए.   
  • जवाबदेही के लिए एक तंत्र विकसित किया जा सकता है. पैनल ने ब्लॉक और बूथ के बीच और जिला और राज्य के बीच इंटरमीडिएट कमेटियों (intermediate committees) के गठन का भी सुझाव दिया है.
  • ब्लॉक से लेकर पीसीसी स्तर तक कमेटियों को तर्कसंगत बनाने की सिफारिश की गई है. 

बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस का 13 से 15 मई तक तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, प्रदेश प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी ने इस सेशन के एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए कमेटियों का गठन किया है, जो विभिन्न मसलों पर सुझाव तैयार कर रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement