मोहल्ला क्लीनिक में गड़बड़ी, कांग्रेस ने की LG से शिकायत

कांग्रेस के नेताओं ने मोहल्ला क्लीनिक में हुई अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि एलजी साहब ने जांच का पूरा भरोसा दिया है.

Advertisement
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

कांग्रेस के नेताओं ने उपराज्यपाल से केजरीवाल सरकार में चल रहे आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की शिकायत की है. उपराज्यपाल नजीब जंग ने भरोसा दिया है कि शिकायत की जांच करके जल्द कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस के नेताओं ने मोहल्ला क्लीनिक में हुई अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि एलजी साहब ने जांच का पूरा भरोसा दिया है. कांग्रेस ने अपने जनसर्वेक्षकों की रिपोर्ट के सहारे ये बताया था कि आम आदमी सरकार 2 करोड़ किराया सिर्फ अपनी पार्टी के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए दे रही है.

Advertisement

इसके अलावा आरोप ये भी लगाया कि मोहल्ला क्लीनिक आवंटन में सीवीसी की किसी गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement