कोरोना: दूसरी लहर में पहली बार दिल्ली में नए केस एक हजार से कम, सीएम बोले- धीरे-धीरे सब खुलेगा

केजरीवाल सरकार से दिल्ली के व्यापारियों ने अनलॉक की मांग की है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने उनसे धीरज रखने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों की व्यथा को मैं समझता हूं, उनकी बेचैनी भी समझता हूं. आज अखबारों में पढ़ रहा था कि वे थोड़े नाराज हैं.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • व्यापारियों के अनलॉक की मांग पर CM केजरीवाल की अपील
  • दूसरी लहर में पहली बार नए केस 1 हजार से कम

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही अब अनलॉक की मांग तेज हो गई है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहली बार एक हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. मामले कम होने के साथ ही अनलॉकिंग की भी उम्मीद बढ़ गई है. केजरीवाल सरकार ने आश्वासन दिया है कि कोरोना केस कम होने के साथ ही धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को फिर से जारी किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ''पिछले 24 घंटे में 900 के करीब मामले आए हैं, दूसरी कोरोना लहर के बाद पहली बार हजार से कम केस आए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे केसेज कम होंगे, हम अनलॉकिंग करेंगे. हम चाहते हैं कि इकोनामिक एक्टिविटीज वापस पटरी पर आएं, ताकि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके.''

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ''मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बड़ी मुश्किल से हमलोगों ने महीने डेढ़ महीने लॉक करके इस स्थिति को काबू में किया है. अभी थोड़ा धीरज रखें, जल्दबाजी ना करें. बहुत जल्दी हम चाहते हैं कि मार्केट खुले, उनकी दुकानें भी खुलें, और धीरे-धीरे जैसे जैसी स्थिति काबू में आती जाएगी, हम सब कुछ खोलेंगे. जैसे-जैसे स्थिति में सुधार हो रहा है, मजदूर वापस लौट रहे हैं."

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि "कल दो एक्टिविटीज को लेकर हमने कहा था कि कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी और प्रोडक्शन एक्टिविटी शुरू हो सकती है. सबसे गरीब तबका जो है, वो प्रवासी मजदूर हैं. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा इन गरीब लोगों को ही दिक्कत होती है. धीरे-धीरे आने वाले हफ्तों में जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होंगे, हम और गतिविधियां शुरू करेंगे.''

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement