सिंघु बॉर्डर: CISF जवान ने पेश की मिशाल, ठंड से ठिठुरते शख्स को दे दिए अपने गर्म कपड़े

पिछले 35 दिन से किसानों का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है. तीन कृषि कानूनों की मांग को लेकर के किसान जहां एक और धरने पर बैठे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान यहां पर सुरक्षा के लिए खड़े हुए हैं. इसी में से एक जवान प्रदीप कुमार ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिसको देखकर लोग दंग रह गए.

Advertisement
सिंघु बॉर्डर पर CISF जवान प्रदीप ने की ठंड से बेहाल शख्स की मदद सिंघु बॉर्डर पर CISF जवान प्रदीप ने की ठंड से बेहाल शख्स की मदद

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • सीआईएसएफ के जवान प्रदीप कुमार ने इंसानियत की मिसाल पेश की
  • कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच यहां सीआईएसएफ के जवान प्रदीप कुमार ने इंसानियत की मिसाल पेश की. सिंघु बॉर्डर पर तैनात प्रदीप ने ठंड से बेहाल एक नेपाली शख्स, जो कि बिना कपड़ों के घूम रहा था को अपनी टी-शर्ट निकालकर पहना दी. साथ ही उसे अपनी गर्म टोपी भी पहनाई. 

यही नहीं, इसके तुरंत बाद उसको बेहद गर्म जैकेट, पजामा, जूते भी पहनाए. नेपाली शख्स को एक नया कंबल भी जवान प्रदीप ने खरीदकर दिया. फिर चाय पिलाकर, अलाव के किनारे बैठाया, ताकि कड़ाके की ठंड में उसे राहत मिल सके. सीआईएसएफ जवान प्रदीप कुमार की इस दरियादिली के बाद, ठंड से कंपकपाते उस नेपाली शख्स का अकड़ा हुआ शरीर सामान्य हुआ. 

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले 35 दिन से किसानों का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है. तीन कृषि कानूनों की मांग को लेकर के किसान जहां एक और धरने पर बैठे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान यहां पर सुरक्षा के लिए खड़े हुए हैं. इसी में से एक जवान प्रदीप कुमार ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिसको देखकर लोग दंग रह गए.

ठंड से बेहाल था नेपाली शख्स

देखें आजतक live tv

मालूम हो कि इस समय सिंघु बॉर्डर पर सर्द मौसम है, हवाएं तेज चल रही हैं, ऐसे में सीआईएसएफ के जवान ने जिस तरीके की मिसाल पेश की है, वह काबिले तारीफ है. फिलहाल, आने वाले समय ठंड का सितम और बढ़ सकता है. मौसम विभाग का भी यही कहना है. ऐसे में किसानों का आंदोलन कब तक चलेगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement