दिल्ली: रूम हीटर से घर में लगी आग, दंपति समेत बच्चे की मौत

बाहरी दिल्ली के छावला इलाके में दम घुटने से तीन की मौत हो गई. मरने वालों में पति, पत्नी और उनका दो साल का बच्चा शामिल है. हादसा रूम हीटर के चलते हुए.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

बाहरी दिल्ली के छावला इलाके में दम घुटने से तीन की मौत हो गई. मरने वालों में पति, पत्नी और उनका दो साल का बच्चा शामिल है. हादसा रूम हीटर के चलते हुए.

पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल रहमान अपनी पत्नी शबनम और बेटे फैजल के साथ सो रहे थे. उन्होंने हीटर ऑन रखा था. हीटर के आस पास कपड़े भी पड़े थे. तभी शॉर्ट सर्किट हुआ और कमरे में आग लग गई.

Advertisement

घर के दूसरे कमरे में अब्दुल की सास सो रही थीं. सुबह करीब 1:45 बजे उन्होंने घर में धुआं फैलता पाया. मदद के लिए उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को पुकारा. शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी घर के बाहर इकट्ठा हो गए. लेकिन वो लोहे की ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसने में नाकाम रहे क्योंकि ग्रिल से करंट के झटके आ रहे थे.

फौरन इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. करीब 2:30 बजे आग पर काबू पाया गया. दम घुटने के चलते पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement