कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 71वें दिन भी जारी है. इस बीच किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है. किसान देशभर में दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे. इस बीच, दिल्ली एनसीआर में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में खासकर सीमावर्ती इलाकों में 50 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.
इन जवानों में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल हैं. दिल्ली के ITO पर भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. किसान संगठनों के चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में रातोरात सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए. दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के पहले किसानों से कई बार बातचीत हुई थी, मगर फिर भी दिल्ली में हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं. लिहाजा इस बार हम ऐसी कोई चूक नहीं होने देंगे जिसका असर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर पड़े.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों को अहम स्थानों पर मसलन रोड नंबर 56, एनएच-24, विकास मार्ग, जीटी रोड, जीराबाद रोड पर तैनात किया गया है. बैरिकेडिंग इस तरह से की गई है कि दिल्ली में कोई घुस न सके.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के नाकों पर करीब 50,000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसमें अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल भी शामिल हैं. इनमें दिल्ली पुलिस, रिजर्व पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की बॉर्डर समेत विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तैनाती की गई है.
पुलिस पहले से चौकस
दिल्ली में किसान चक्का जाम नहीं करेंगे. लेकिन इसके बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं. बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए किसान संगठनों से कई राउंड की बातचीत हुई, लेकिन फिर हिंसा की स्थिति खड़ी हो गई. लिहाजा, इस बार पहले ही सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं.
10 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद
दिल्ली में 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, नेहरू प्लेस और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं. इन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद है.वहीं लोनी बॉर्डर (गाजियाबाद) पर सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं.
हिमांशु मिश्रा