पंजाब चुनाव के चलते मनीष सिसोदिया को डरा रहा है केंद्र: कुमार विश्वास

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच से नाराज आप नेता कुमार विश्वास ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को परेशान किया जा रहा है. विश्वास ने कहा कि चुनाव करीब हैं, इसलिए केंद्र सरकार इस सीबीआई नामक तोते का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement
आप नेता कुमार विश्वास आप नेता कुमार विश्वास

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच से नाराज आप नेता कुमार विश्वास ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को परेशान किया जा रहा है. विश्वास ने कहा कि चुनाव करीब हैं, इसलिए केंद्र सरकार इस सीबीआई नामक तोते का इस्तेमाल कर रही है.

कुमार विश्वास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच कराने के चलते ही पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सीटें 100 के करीब आने की उम्मीद है, जितना वह लोग हमें परेशान करेंगे, उतना ही आम आदमी पार्टी की बुनियाद मजबूत होती चली जाएगी. लाखों बच्चों में शिक्षा की उम्मीद जगाने वाले एक लोकप्रिय मंत्री को बिना बात फंसाया जा रहा है, मगर केंद्र कितना भी करे पंजाब और गोआ हम जीत रहे हैं.

Advertisement

कुमार विश्वास ने कहा कि पहले भी हमें नक्सली, भगोड़ा और न जाने क्या-क्या कहा गया और एक बार फिर से अब सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. जाहिर है कि दिल्ली की तरह ही बीजेपी की पंजाब और गोवा के चुनाव में करारी शिकस्त होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement