CM केजरीवाल का दावा- फोन पर स्टाफ को किया जा रहा तलब, CBI ने किया खंडन

सीबीआई ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में काम करने वाले कई कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उनके स्टाफ को बिना आधिकारिक नोटिस के फोन पर तलब किया जा रहा है.

Advertisement
सीबीआई ने नकारे केजरीवाल के आरोप सीबीआई ने नकारे केजरीवाल के आरोप

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBI पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि CBI उनके स्टाफ को फोन पर समन दे रही है. केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले भी कई मंत्रियों के स्टाफ को फोन पर समन दिए जा चुके हैं.

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में काम करने वाले कई कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरों के मुताबिक सीबीआई को केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर और घर पर छापेमारी के मामले में कुछ सवाल पूछने हैं. इसलिए केजरीवाल के अन्य स्टाफ को बुलाया जा रहा है. केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सीबीआई ने कर्मचारियों को तलब किया है लेकिन इसके लिए कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा गया है. बल्कि फोन कर उन्हें बुलाया जा रहा है.

Advertisement

सीबीआई ने किया खंडन
सूत्रों की माने तो सीबीआई ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया है. सीबीआई ने साफ कहा है कि किसी भी कर्मचारी को फोन पर तलब नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement