Pollution Update: दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण लोगों को गले में खराश, खांसी और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आइए देखते हैं पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Air Pollution in Delhi Air Pollution in Delhi

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में  (AQI) 'खराब' श्रेणी में पहुंच चुका है, जिससे आम लोगों में प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. लोकल सर्कल्स के एक सर्वेक्षण में पता चला है कि 36% परिवारों के एक या अधिक सदस्य वायु प्रदूषण के कारण गले में खराश, खांसी और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. 27% लोगों को नाक बहने या बंद होने की समस्या है. 

दिल्ली में दिवाली से पहले घुटने लगा दम

इंडिया टुडे की टीम ने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग परिवारों से बात की पूर्वी दिल्ली के कृष्ण नगर में रहने वाले जुगल अरोड़ा ने बताया कि पिछले 5 दिनों से उनके परिवार का हर सदस्य चाहे वह बच्चा हो चाहे बुजुर्ग गले की खराश से परेशान है. डॉक्टर को दिखाया तो पता चला बढ़ते प्रदूषण के कारण उनको इस तरीके की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

नोएडा के सेक्टर 40 में रहने वाले कपिल मोहन ने बताया है कि उनके घर में चार सदस्य हैं दो बच्चे और पति-पत्नी उनके छोटे बच्चों को गले में पिछले कई दिनों से खांसी है सुबह उठने के साथ ही छाती पर भारीपन लगता है, रोजाना गर्म पानी के गरारे कर रहे हैं. डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने सलाह दी कि घर के बाहर कम निकले. 

इंडिया टुडे ने लोकल सर्कल जिसने यह सर्वेक्षण किया उनके फाउंडर सचिन थापरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण 21,000 से अधिक लोगों के बीच किए गए इस सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के लोग शामिल रहे. इस सर्वे में  61% पुरुष थे जबकि 39% महिलाएं शामिल थीं.

डॉ अनिल गोयल के मुताबिक, उनके नर्सिंग होम में पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण के कारण खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सीनियर कैटेगरी के कई मरीजों को तो आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है. इसके पीछे बड़ा कारण दिल्ली में प्रदूषण का लेवल अचानक से बढ़ना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement