दिल्ली: कोरोना पर केजरीवाल के प्रस्ताव पर गृह मंत्री से व्यापारियों का आग्रह, बिना हमारी सलाह के ना हो फैसला

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का प्रस्ताव दिल्ली में COVID-19 से निपटने में दिल्ली सरकार की विफलता को दिखाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने सबसे ज्यादा कोरोना स्थिति को संभालाने के दावे किए हैं.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • अमित शाह और अनिल बेजल से CAIT का आग्रह
  • दिल्ली में लॉकडाउन पर बिना सलाह के ना लें फैसला
  • CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राज्य में बाजारों को बंद करने के लिए सामान्य प्रस्ताव पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से आग्रह किया है कि लाखों व्यापारियों और उनके कर्मचारियों की आजीविका के लिए ऐसा कोई भी निर्णय लेने से पहले बैजल व्यापारियों से सलाह लें.

Advertisement

'COVID-19 से निपटने में दिल्ली सरकार विफल' 
CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का प्रस्ताव दिल्ली में COVID-19 मुद्दे से निपटने में दिल्ली सरकार की विफलता को दिखाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने सबसे ज्यादा कोरोना स्थिति को संभालाने के दावे किए हैं.

देखें आजतक लाइव TV

कोरोना वायरस का प्रसार एक बड़ी चिंता
खंडेलवाल ने आगे कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों के बीच एक बड़ी चिंता का विषय है, इसे रणनीतिक तरीके से नियंत्रित करने की आवश्यकता है ना की टुकड़ा-टुकड़ा करके. दिल्ली के व्यापारी और व्यापार संघ, COVID की स्थिति से निपटने के लिए सरकार के साथ पूरी तरह से एकजुट हैं. हालांकि, व्यापारियों से सलाह के बिना, सरकार द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का काउंटर विरोध किया जाएगा.

Advertisement

न केवल नियमित वस्तुओं, बल्कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी इस तरह के लॉकडाउन के साथ कठिन हो जाएगी. इसलिए जरूरी है कि तुरंत ही एक रणनीति तैयार की जाये. जिससे ना सिर्फ कोरोना वायरस मामलों में कमी आएगी बल्कि, माल और सेवाएं भी चलती रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement