पिता और भाई के कत्ल की धमकी देकर, साल भर तक करता रहा रेप

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले जब वो घर में अकेले थी, तो विरेंद्र उर्फ कल्ले नाम का एक शख्स उसके घर में घुस गया,  घर में घुसकर उसने लड़की के साथ रेप किया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा / विकास जोशी / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक साल भर से लड़की के साथ रेप कर रहा था. यह घटना नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की है.

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले जब वो घर में अकेली थी, तो विरेंद्र उर्फ कल्ले नाम का एक शख्स उसके घर में घुस गया. घर में घुसकर उसने लड़की के साथ रेप किया. लड़की ने आगे कहा कि कल्ले अपने पास एक तमंचा रखा हुआ था, जिसकी वजह से वो डर गई. कल्ले धमकी देता था कि अगर पीड़िता ने कभी भी इसके बारे में किसी को कुछ भी बताया, तो वो पीड़िता के पिता और भाई की गोली मार कर हत्या कर देगा.

Advertisement

इस घटना के बाद कल्ले ने पीड़िता के साथ साल भर में कई बार रेप किया. पिछले महीने पीड़िता की शादी होने के बाद जब वो ससुराल से अपने मायके वापस आई, रविवार रात पीड़िता बाजार से सामान लेने जा रही थी, तभी रास्ते में कल्ले उसे पकड़ सुनसान इलाके में गया और रेप करने की कोशिश की. पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास लोग जुट गए, जिसके बाद लोगों ने कल्ले को रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों द्वारा पकड़ जाने पर अपराधी ने तमंचा निकाला और डराकर भाग गया. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद रेप की एफआईआर दर्ज की और कल्ले की तलाश में है.

आसपास के लोगों का कहना है कि कल्ले एक बदमाश किस्म का लड़का है. वह अपने साथ हमेशा तमंचा लेकर चलता है, कल्ले पर कुछ दूसरे केस भी दर्ज हैं, पुलिस सबकी पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement