दिल्ली के कालकाजी में पार्क में खेलते समय 9 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत

दिल्ली के कालकाजी में एक 9 साल के बच्चे की पार्क में खेलते समय खुले इलेक्ट्रिक स्विचबोर्ड को छूने से करंट लगकर मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एमसीडी की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 9 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना शनिवार रात की है जब बच्चा पार्क में खेल रहा था और खुले इलेक्ट्रिक स्विचबोर्ड की चपेट में आ गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम आर्यमन चौधरी था और वह कालकाजी के डीडीए फ्लैट्स में रहता था. शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि एक बच्चा पार्क में करंट लगने से घायल हो गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि आर्यमन एमसीडी पार्क में खेल रहा था, तभी उसकी गेंद पास के एक इलेक्ट्रिक पोल के स्विचबोर्ड के पास जा गिरी.

बच्चा जैसे ही गेंद उठाने गया, वह खुले हुए स्विचबोर्ड को छू बैठा और उसे जोरदार करंट लगा. स्थानीय लोग और परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 289 (मशीनरी को लेकर लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मृत्यु) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्क में इलेक्ट्रिक सिस्टम की देखरेख की जिम्मेदारी किसकी थी.

Advertisement

फिलहाल, एमसीडी की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इलाके में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है और लोग नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement