18 लाख का लोन और 21 लाख ब्याज... दिल्ली में बॉडी बिल्डर ने खुद को आग के हवाले किया

गोकुलपुरी इलाके में एक बॉडी बिल्डर ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने साल 2019 में एक प्राइवेट बैंक से 18 लाख पचास हजार रुपये का लोन लिया था. उसने करीब 15 लाख रुपये चुका भी दिए थे. उसके परिजनों का कहना है कि प्राइवेट बैंक ने करीब 21 लाख रुपये का ब्याज लगा दिया था.

Advertisement
बॉडी बिल्डर कपिल राज की फाइल फोटो बॉडी बिल्डर कपिल राज की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

दिल्ली के थाना गोकुलपुरी इलाके में एक बॉडी बिल्डर ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिवार का आरोप है कि लोन के एक मामले को लेकर बैंक और पुलिस ने उसे परेशान किया था. इसी वजह से उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिसवाले वीडियो बनाते रहे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

बैंक ने करीब 21 लाख रुपये ब्याज लगा दिया

Advertisement

उत्तर पूर्वी जिले के थाना गोकुलपुरी इलाके के रहने वाले कपिल राज ( 34 साल) ने साल 2019 में एक प्राइवेट बैंक से 18 लाख पचास हजार रुपये का लोन लिया था. उसने करीब 15 लाख रुपये चुका भी दिए थे. उसके परिजनों का कहना है कि प्राइवेट बैंक ने करीब 21 लाख रुपये का ब्याज लगा दिया था.

बड़े भाई के घर को कपिल का घर समझ रहे थे बैंककर्मी

शुक्रवार को बैंक कर्मचारी कोर्ट के एक आदेश के साथ थाना गोकुलपुरी पुलिस को लेकर उसके बड़े भाई अशोक के घर पहुंच गए. कपिल और उसके बड़े भाई का घर आगे पीछे है. इसलिए बैंककर्मी अशोक के घर को ही कपिल का घर समझ रहे थे. 

आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव किया

परिवार का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर जबरन अशोक के घर के हर कमरे को सील करा दिया. इसी बात से परेशान होकर कपिल ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव किया और मौत का जिम्मेदार बैंक के कर्मचारियों को बताया. परिजनों का ये भी कहना है कि जब कपिल खुद को आग लगा रहा था तब पुलिस तमाशबीन बनी हुई थी. किसी ने भी उसको बचाने की कोशिश नहीं की. उल्टा अधिकारी उसके जलने का वीडियो बनाते रहे.

Advertisement

घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का बयान

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि 24 फरवरी को कोर्ट रिसीवर, अपनी टीम और बैंक के कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और एक संपत्ति का कब्जा लेने के लिए सहायता मांगी. इस दौरान कोर्ट का आदेश भी दिखाया. इसमें लिखा था, 'खसरा नंबर 958/249 मकान नंबर सी-48, ग्राम गोकुलपुरी को कब्जा कर सील करना है.' 

इस पर पुलिस बैंक कर्मचारियों के साथ पहुंची. सीलिंग और कब्जे का काम चल रहा था, तभी कुछ दूर मौजूद कपिल राज ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी, रिसीवर और बैंक स्टाफ तुरंत उसकी ओर दौड़ा और कंबल डालकर आग बुझाई. आनन-फानन उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अगले दिन उसकी मौत हो गई. 

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी का कहना है कि बैंक कर्मचारी कोर्ट के आदेश के साथ पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचे थे. हालांकि, पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर रही है. कपिल राज के मकान को सील न करके उसके भाई के मकान को सील करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

(रिपोर्ट- इसरार अहमद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement