PM मोदी को अपशब्द कहने वाले AAP विधायक पर केस करेगी BJP

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. आप के विधायक अमानतुल्ला खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.

Advertisement
अमानतुल्ला ने पीएम मोदी को बोले अपशब्द अमानतुल्ला ने पीएम मोदी को बोले अपशब्द

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के विधायक अमानतुल्ला खान पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.

कमिश्नर से शिकायत करेगी बीजेपी
बीजेपी ने कहा कि ये वीडियो आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े करती है. पार्टी ने कहा कि दिल्ली में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो भी हो रहा है, वो गंभीर है. सतीश उपाध्याय ने कहा कि वो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और अमानतुल्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. बीजेपी ने इसके लिए कमिश्नर से वक्त भी मांगा है.

Advertisement

बीजेपी ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वालों (दिल्ली सरकार) के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस वीडियो ने जाहिर तौर पर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को मुश्किलों में ला खड़ा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement