एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं अरविंद केजरीवाल: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली छोड़ एक दुनिया बसाने की सोचते हैं. वह बीजेपी सरकार के कामों की बस आलोचना करती है.

Advertisement
मनोज तिवारी मनोज तिवारी

अंजलि कर्मकार

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि केजरीवाल के कई चेहरे हैं. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी (AAP) एक्सपोज हो चुकी है. 'आप' वाले पहले तो इफ्तार में जाते हैं, फिर चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं.' मनोज तिवारी ने कहा, 'एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग' ये गाना अरविंद केजरीवाल पर पूरी तरह से लागू होता है.'

Advertisement

दिल्ली छोड़ नई दुनिया बसाना चाहती है 'आप'
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली छोड़ एक दुनिया बसाने की सोचते हैं. वह बीजेपी सरकार के कामों की बस आलोचना करती है.

दिव्यांगों के कार्यक्रम में हुए शामिल
मनोज तिवारी
ने ये बातें दिल्ली के फिरोजशाह ऑडिटोरियम में दिव्यांगों के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि जो सत्ता तक नहीं पहुंच पाते, यदि सत्ता उनतक पहुंच जाए तो यही खूबी लोकतंत्र को दिव्य बनाती है. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को स्वावलम्बी बनाने के लिए अपनी सरकार को कई नई योजनाएं शुरू करने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement