दिल्ली में फिर उठी औरंगजेब किले का नाम बदलने की मांग, कहा- अब्दुल हमीद के नाम पर हो

दिल्ली स्थित औरंगजेब के किले के नाम को बदलकर वीर अब्दुल हमीद के नाम पर रखने की मांग की गई है. इस मांग को लेकर बीजेपी नेता ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.

Advertisement
औरंगजेब का किला औरंगजेब का किला

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

  • औरंगजेब बेहद क्रूर शासक, उसकी तारीफ की जरूरत नहीं
  • केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा- बदला जाए साइट का नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एक बार फिर औरंगजेब का नाम चर्चा में आ गया है. दरअसल, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शालीमार बाग में औरंगजेब के राज्याभिषेक से जुड़ी साइट (स्थान) को पुनरुद्धार ना करने की मांग की है.

Advertisement

प्रवीण शंकर कपूर ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर पहले इस पूरे साइट का नाम बदलने की मांग की और उसके बाद ही विकास कार्य कराने की बात कही.

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने शालीमार बाग में मौजूद औरंगजेब की राज्याभिषेक से जुड़ी साइट शीश महल के पुनरुद्धार की योजना बनाई है.

इसके तहत लाखों रुपये का फंड खर्च करके इस ऐतिहासिक ढांचे की मरम्मत की जानी है. इस खबर का पता चलते ही बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने विरोधी सुर तेज कर दिए.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि औरंगजेब बेहद क्रूर शासक रहा है ऐसे में उसके नाम की और तारीफ करने की जरूरत नहीं है. प्रवीण शंकर कपूर ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर इस साइट का नाम औरंगजेब के नाम से बदलकर वीर अब्दुल हमीद के नाम पर रखने की मांग की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक औरंगजेब ने दिल्ली के शालीमार बाग में ही अपना राज्याभिषेक करवाया था. अपने बड़े भाई दाराशिकोह से गद्दी की लड़ाई जीतने के बाद औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर दिया और 1658 में शालीमार बाग में खुद को अगला बादशाह घोषित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement